img

कालसर्प दोष से छुटकारा पाने का आसान तरीका

Post by - Pt. Mukesh Paliwal

Share

"Kaal sarp yog" कालसर्प दोष से क्यों डरना यहाँ पर है "Kaal sarp yog" कालसर्प दोष के बहुत ही आसान उपाय, Kaal sarp yog "कालसर्प दोष" से छुटकारा पाने का आसान तरीका, अगर किसी astrologer ज्योतिषी ने आपकी कुंडली में कालसर्प दोष होने की बात कही है तो चिंता की बात नहीं. हमारे पास है उससे बचने का बहुत ही आसान उपाय, जानिये क्या है उपाय ?

Kaal sarp yog "कालसर्प दोष" का नाम सुनकर ही लोग टेंशन लेने लगते हैं. यदि किसी की कुंडली में Kaal sarp yog कालसर्प दोष है तो उसे पहले अच्छे से समझें, चिन्तित ना हों, यहाँ बताये गए छोटे-छोटे उपाय आपको "कालसर्प दोष" से मुक्ति दिला सकते हैं| सबसे जरुरी बात है कि जानें कैसे कि किसी के ऊपर "कालसर्प दोष" का प्रभाव है या नहीं

नम्बर १. यदि यदि जीवन में संघर्ष बहुत ज्यादा हो

नम्बर २. यदि बार-बार बनते-बनते काम रह जाते हों

नम्बर ३. यदि स्वप्न में सांप दिखते हों

नम्बर ४. यदि स्वप्न में पित्र दिखाई देते हों

नम्बर ५. यदि जन्मकुंडली में सभी ग्रह राहु-केतु के बीच हों तो कालसर्प दोष होता है

कालसर्प दोष से छुटकारा पाने के उपाय :-

१- घर में मोरपंख रखें

२- शिवलिंग पर चांदी का नाग अर्पित करें

३- शिवरात्रि पर शिवजी का महाअभिषेक करवाएं

४- प्रतिदिन शिवजी का जल से अभिषेक करें और बेलपत्र चढ़ाएं

५- धार्मिक स्थान या जरुरतमंद को जल और अन्न का दान करें

६- शेषनाग पर लेटे हुए विष्णु जी का चित्र अपने मोबाइल और लैपटॉप में लगाएं या अपने घर पर ऐसे लगाएं की घर में घुसते समय दर्शन हो


डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Allsearch.in इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।