img

Numerology Mulank 8 - मूलांक 8

Share

Numerology Mulank 8 - मूलांक 8 - जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 8. 17 या 26 तारीख को होता है उनका मूलांक 8 होगा। जानते हैं मूलांक 8 के बारे में, मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि हैं. मूलांक 8 वाले जातक प्रायः अन्तर्मुखी प्रवृति के होते है, ये लोग प्रचार-प्रसार से दूर एकनिष्ठ होकर अपने कामो में लगे रहते हैं, ये हर बात को गंभीरता से सोचते हैं, ये शांत, गंभीर व निश्छल प्रवृति वाले होते हैं, शनि अन्तरिक्ष में धीरे धीरे आगे बढ़्ने वाला ग्रह है, अत: इस मूलांक वाले लोग भी धीरे धीरे सफलता पाते हैं, इनके कामो में प्रायः रुकावट आती रहती है, मूलांक 8 वाले जातक दुनिया के लिए महत्वपूर्ण कार्य करते हैं, सामान्यतः लोग इनके कार्यो को अधिक महत्त्व नहीं देते है, जिससे ये एकाकी व एकान्तप्रिय भी हो जाते हैं, जिससे ये समाज से अलग-थलग से हो जाते हैं, ये किसी लक्ष्य को निर्धारित कर पूरा अवश्य करते हैं, यह मार्ग में आने वाली बाधाओ से कभी निराश नहीं होते, इस अंक वाले व्यक्ति या तो अत्यंत सफल होते है या अत्यंत असफल, मध्यमार्गी कम ही मिकते हैं।

मूलांक 8 वाले जातक प्रायः अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं, लेकिन शिक्षा के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है, यदि ये शिक्षा के मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का सामना करने के बजाय हार मान कर बैठ जाते हैं तभी इनकी शिक्षा अधूरी सकती है, लेकिन मूलांक 8 वाले जातक कठिनाइयों का सामना करने से नहीं घबराते वे उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं।

मूलांक 8 वाले जातक आर्थिक स्थिति को अच्छा कहा जा सकता है क्योंकि मूलांक 8 वाले लोगों में संग्रह करने की अच्छी प्रवृत्ति होती है, ये फ़िजूलखर्ची बिल्कुल नहीं करते, जो भी खर्चे करते हैं बहुत सोच समझ कर करते हैं यही कारण है कि ये काफ़ी धन इकट्ठा कर लेते हैं और धनवान हो जाते हैं।

मूलांक 8 वाले जातक सामान्यतय: अपने मित्रों परिजनों तथा अपने भाई बहनों से सामान्य सा रिश्ता ही रहता है, पिता से मतभेद होने की सम्भावना रहती है, इनके मित्र भी कम होते हैं उनसे इन्हें लाभ भी कम मिलता है, मूलांक 3-4-5-7-8 की ओर इनका लगाव ज्यादा रहता है।

मूलांक 8 वाले जातको के प्रेम सम्बन्ध स्थाई नहीं रहते, कई बार तो ये मन ही मन में प्रेम करते रहते हैं, लेकिन मूलांक 8 वाली स्त्रियां प्रेम सम्बंधों में भी होशियारी से काम लेती हैं, प्रायः इनका विवाह देरी से होता हैं, लगभग 29 - 30 वर्ष की आयु में आमतौर पर इनका विवाह होता है, गृहस्थ जीवन के सुखी होने में व्यवधान आ सकता है, परस्पर अनबन रह सकती हैं, संतान कम होती है, संतान प्राप्ति में देरी भी हो सकती है लेकिन संतान धन संग्रह में सहयोग करती है।

मूलांक 8 वाले जातक परिश्रम व लगन के कार्यो में सफल रहते है, ये डॉक्टर, कैमिस्ट, हार्डवेयर स्टोर, ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार, मशीनरी पर काम करने वाले के रूप में देखे गए हैं, बीमा एजेंट, प्रिंटिंग प्रेस आदि में भी ये सफल रहते हैं, शनि का अंक होने के कारण कुछ लोग मजदूरी करते हुए भी मिल सकते हैं।

मूलांक 8 वाले जातक यकृत, तिल्ली, श्वसन-तंत्र , मूत्र व मल, उदर, त्वचा आदि से सम्बंधित रोग से पीड़ित हो सकते हैं, गुर्दे के रोग, आंतो के विकार, फोड़ा, रक्त सम्बंधित रोग, गठिया आदि भी होने की संभावनाए होती हैं. वृध्दावस्था में देखने व सुनने की शक्ति कमजोर हो जाती हैं. इन्हें मांसाहार से पुर्णतः बचकर रहना चाहिए ओर हमेशा शाकाहार का सेवन करना चाहिए।

इनके लिए 8, 17 व 26 तारीखे और बुधवार, शुक्रवार, सोमवार और गुरुवार के दिन शुभ रहते हैं और रंगों में गहरा भूरा, काला व नीला रंग अनुकूल होते हैं।